बिहार चुनाव में इस बार बाहुबलियों का कितना जोर है? बार-बार ये दावे किये जाते हैं कि बाहुबलियों को सियासत से दूर किया जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाता . बिहार में बाहुबली सदाबहार हो चुके हैं. अबकी बार भी बाहुबलियों की ही बहार आने वाली है. बाहुबलियों ने अपनी पत्नियों और रिश्तेदारों के जरिए. कैसे इस चुनाव को कैप्चर करने की कोशिश की है. ये सब आपको बताएंगे. बिहार में अपराध की सियासत का पूरा रिपोर्ट कार्ड आज हमारे पास है. जिस तरह चुनाव के दौरान कोरोना की गाइडलाइन को साइडलाइन कर दिया गया है. उसी तरह राजनीति में अपराधीकरण को रोकने का प्रण भी, एक किनारे लगा दिया गया है. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.