किसान आंदोलन को 13 दिन हो चुके हैं. आज भारत बंद का मिला जुला असर रहा है. बुधवार इस लिहाज से एक बड़ा दिन है. किसानों से सरकार की छठे दौर की बातचीत होनी है. सवाल ये है कि क्या कल आंदोलन खत्म होने वाला समाधान निकलेगा या फिर आंदोलन अभी और लंबा चलेगा? पॉलिटिक्स ने किसान आंदोलन को एक तरह से हाईजैक कर लिया है. भारत बंद किसानों ने बुलाया था, लेकिन इसमें किसान तो कम दिखे, सड़कों पर हंगामा और हुड़दंग करते विपक्ष के नेता-कार्यकर्ता ज्यादा दिखे. वहीं आज कोरोना महामारी से लड़ती दुनिया के लिए वैक्सीन डे है. ब्रिटेन में कोरोना का पहला स्वीकृत यानी सर्टिफाइड टीका 90 वर्ष की दादी को लगाया गया. इसी के साथ ब्रिटेन कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करने वाला पहला देश बन गया है. आज हम आपको ये भी बताएंगे कि भारत में कोरोना के टीके को मंजूरी देने पर सरकार ने क्या बड़ा फैसला लिया है. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी बढ़ गई है. चीन और नेपाल ने एवरेस्ट की ऊंचाई मापी है, जिसके बाद दोनों देशों ने मिलकर एवरेस्ट की नई और बढ़ी हुई ऊंचाई का ऐलान किया है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.