scorecardresearch
 
Advertisement

काशी के बाद सारनाथ में पीएम मोदी! जगमग बनारस में पीएम का हर-हर महादेव

काशी के बाद सारनाथ में पीएम मोदी! जगमग बनारस में पीएम का हर-हर महादेव

देव दीपावली का उत्सव मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारनाथ पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ में हैं. सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पहला उपदेश दिया था, ऐसे में इस जगह का विशेष महत्व है. पीएम मोदी ने वाराणसी में 7 घंटे से ज्यादा वक्त बिताया. सारनाथ में भगवान बुद्ध पर लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया है. इस शो को देखने के लिए खुद पीएम मोदी सारनाथ पहुंचे. सारनाथ ही वो जगह है, जहां से भगवान बुद्ध ने दुनिया को संदेश दिया. अमिताभ बच्चन की आवाज में काशी पर केंद्रित शो में प्राचीनता के अलग-अलग रंगों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने काशी दौरे पर बनारस के घाटों का दर्शन किया. वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट तक किसानों के नाम का संदेश दिया. फिर भगवान विश्वनाथ के दर्शन, संत रैदास के दर्शन और दीपदान किया. वाराणसी में पीएम मोदी के 7 घंटों में क्या-क्या रहा खास, देखिए बेहद खास शो खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement