रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. उनका जन्म 6 अक्टूबर 1952 को रूस के Leningrad में हुआ था, जिसे आज सेंट पीटर्सबर्ग के नाम से जाना जाता है. बचपन में उनकी छोटी कद के कारण स्कूल में उन्हें बुली किया जाता था, पर उन्होंने हार नहीं मानी. पुतिन ने KGB में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया और वहां से रिटायर होकर राजनीति में अपने कदम बढ़ाए. देखें पुतिन की 'कहानी'.