स्मृति ईरानी, जो टीवी के जरिए कभी घर-घर की बहू बनीं और फिर संसद के गलियारों की आवाज, अब 17 साल बाद छोटे पर्दे पर अपने सबसे आइकॉनिक किरदार तुलसी में लौट रही हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल का नया सीजन 29 जुलाई से प्रसारित होगा. कहानी 2.0 में देखें स्मृति ईरानी की स्टोरी.