इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बीबी के नाम से मशहूर हैं. कहा जाता है है कि बेंजामिन का दिल एक, अफसाने अनेक हैं. नेतन्याहू के कई किस्से हैं जो फेमस हैं. आजतक के खास शो 'कहानी 2.0' में जानिए कौन हैं बेंजामिन नेतन्याहू और उन्हें क्यों कहा जाता है 'कमबैक किंग'.