पश्चिम बंगाल में हल्ला है, हंगामा है. हत्याएं हो रही हैं, बवाल ही बवाल है. 2021 में चुनाव है, मगर बंगाल में अभी से बवाल है. एक तरफ बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी जंग छिड़ी हुई है तो दूसरी बीजेपी के अध्यक्ष पर पत्थरबाजी के बाद अब ममता बनर्जी की हत्या की आशंका जताई जा रही है. सवाल ये है राजनीति की ये कैसी चाल, जिसमें सुलग रहा बंगाल? बंगाल में जिस रोज से चुनावी बयार बहनी शुरु हुई हैं, उसी रोज से सियासी हवाओं में रक्त की गंध घुल गई है. हंगामे का शोर बंगाल की सियासत में गूंज रहा है. एक दिन पहले ही तो उत्तर 24 परगना के हलिशर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, एक कार्यकर्ता मार दिया गया. सात बुरी तरह घायल हुए. हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी ने इस खूनी हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है. आखिर सियासी हंगामे की वजह क्या है पश्चिम बंगाल में? देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.