किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जबतक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तबतक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा. 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा. किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सारी जानकारी दी है. नए कृषि कानून के खिलाफ किसान का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अब सरकार से इनकी सीधे एक ही मांग है, वापस लेना होगा तीनों कानून. हालांकि कृषि राज्यमंत्री ने अब किसानों के गुस्से के पीछे विपक्ष की साजिश को वजह बताया है. वहीं कमोबेश पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन के नाम पर लामबंद हो रहा है. सवाल है कि कहीं किसान को बहाना बनाकर मोदी को निशाना तो नहीं बनाया जा रहा है? देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.