क्या योगी बंटने नहीं देंगे! आज हल्ला बोल का ये मुद्दा इसलिए हमने चुना है, क्योंकि जब अविमुक्तेश्वरानंद के बहाने बीजेपी के सनातन संकल्प पर अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं, तो आज योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद, धर्मांतरण और सनातन को कमजोर करने वाले कालिनेमि पर प्रहार किया. सवाल ये है कि जब अखिलेश की सनातनी थाप है तो क्या योगी का हिंदुओं को न बंटने देने का एजेंडा साफ है?