पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले टीएमसी में भगदड़ मची है. टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी के बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में जाने के आसार तेज हो गए हैं. इस बीच कोल रैकेट के आरोपी किंगपिन अनूप मांझी के ठिकाने पर सीबीआई रेड ने ममता की मुश्किलें और बढ़ा दी है. बंगाल चुनाव में भले ही 6 महीने का वक्त है लेकिन बीजेपी ने अभी ही ममता की पार्टी के खात्मे की तारीख मुकर्रर कर दी है. 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का क्या हश्र होगा ये तो पता नहीं लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की माने तो ममता बनर्जी की पार्टी एक महीने बाद सांस नहीं ले पाएगी. देखिए हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.