पीएम मोदी ने फिनटेक फेस्ट कार्यक्रम में देश के आर्थिक तकनीकी के विकास की चर्चा की और विपक्ष को घेरा. पीएम ने एक तीर से दो निशाने लगाए. खुद को गरीबों का शुभचिंतक बताया तो विकास की तस्वीर दिखाकर ये साबित करने का प्रयास किया कि देश का एक गरीब और साधारण शख्स भी देश को आर्थिक समृद्धि के रास्ते पर ले जा सकता है. देखें हल्ला बोल.