एक हरि की कथा 105 तो दूसरे की 125 वोटों में सिमट गई. हरिप्रसाद हार गए और हरिवंश राज्सभा के उपसभापति चुन लिए गए. लोकसभा में NDA बहुमत में है और अब JDU के सांसद हरिवंश नारायण सिंह की जीत ने ये साबित कर दिया कि राज्यसभा पर भी सत्तारूढ़ गठबंधन का दबदबा कायम हो चुका है. हरिवंश के विरोध में उतरे हरिप्रसाद की हार विपक्षी एकजुटता के दावों को बड़ा झटका दे गई. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल का पूरा वीडियो.....