मुजफ्फरपुर और देवरिया के बालिका गृह में जो कुछ हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है. लेकिन दोनों जगहों को लेकर सियासत सरपट सुलग रही है. देवरिया कांड पर गृह मंत्री ने सीएम योगी का बचाव किया है लेकिन मुजफ्फरपुर कांड पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इस बीच मुजफफरपुर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई है और सख्त टिप्पणी की है.