लंदन में मोदी के मेगा शो के लिए भव्य तैयारियां की गईं हैं. पीएम मोदी रात को वेंबले स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे. गायिका सोना रेले मोदी के स्वागत में गाना गाएंगी. मोदी के मेगा शो के लिए वेंबले स्टेडियम हिंदुस्तान के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है.