प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन के बकिंघम पैलेस में मेजबान महारानी के साथ भोज के बाद रात को वेंबले स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे. लंदन में मोदी के मेगा शो के लिए भव्य तैयारियां की गईं हैं. पीएम वेंबले स्टेडियम में करीब 70 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे.