कांग्रेस आज भी वोट चोरी का आरोप लगाकर हार स्वीकार नहीं कर रही. लेकिन सवाल ये है कि क्या राज्यों में एक के बाद एक हो रही कांग्रेस की हार ने राहुल की मुश्किल बढ़ा दी है? क्या महाराष्ट्र से लेकर बिहार में हुई हार से INDIA अलायंस में राहुल गांधी की Bargaining Power को घटा दिया है? क्या अभी से समाजवादी पार्टी 2027 के लिए यूपी की अपनी रणनीति में कांग्रेस को ज्यादा हिस्सा नहीं देना साफ कर रही है? क्या विपक्षी टीम में राहुल का खेल खराब हो गया है?