जिस बात का दम बीजेपी और पीएम मोदी आजतक भर रहे थे. पहली बार उसी दम पर सीधे राहुल गांधी ने वार किया है. राहुल ने बिना घुमाए-फिराए कह दिया है कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार हैं और भ्रष्टाचार का साधन भी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात करना, ये चार साल में पहली बार हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि किस आधार पर पीएम पर ये आरोप लगाया गया है. आखिर करप्शन की कोठरी में किसके-किसके हाथ काले हैं. 'हल्ला बोल' में ये ही है बहस का मुद्दा.