दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दीवार ध्वस्त हो चुकी है. सत्ता के सिंहासन पर बीजेपी काबिज होने जा रही है. सबसे हैरान करने वाला परिणाम है केजरीवाल के हारने का. AAP सुप्रीमो के अलावा कई और दिग्गज भी चुनाव हार गए. अब सवाल है कि दिल्ली हारने के बाद AAP और केजरीवाल का सियासी भविष्य क्या होगा? देखें हल्ला बोल.