महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की नई सरकार का गठन हुआ है. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भाजपा ने 133 सीटों के साथ रिकॉर्ड जीत हासिल की है. नई सरकार के सामने किसानों की कर्जमाफी और महिलाओं को 1500 रुपये देने जैसे वादे पूरे करने की चुनौती है. एकनाथ शिंदे की उपमुख्यमंत्री पद की हामी ने शिवसेना और कांग्रेस के बीच खींचतान बढ़ाई है. नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में विभागों का बंटवारा हो सकता है. शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने कहा है कि यह फैसला महाराष्ट्र के विकास के लिए लिया गया है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि नई सरकार कैसे काम करती है.