भारत के Gen-Z यानी वो युवा जिनकी उम्र 13 से 28 साल है, उनकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान से शुरू हो गई. प्रधानमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत के इन युवाओं द्वारा किए जा रहे कामों के आधार पर उन्हें दुनिया भर के Gen-Z की प्रेरणा बताया. प्रधानमंत्री के इस बयान को विपक्ष, खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस कोशिश का जवाब माना जा रहा है, जिसमें वो संविधान बचाने के नाम पर अपनी राजनीतिक लड़ाई में Gen-Z को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.