scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Polls 2022: गुजरात चुनाव में सद्दाम हुसैन की एंट्री, क्या हैं इसके सियासी मायने? देखें हल्ला बोल

Gujarat Polls 2022: गुजरात चुनाव में सद्दाम हुसैन की एंट्री, क्या हैं इसके सियासी मायने? देखें हल्ला बोल

गुजरात चुनाव में सद्दाम हुसैन और पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कभी कांग्रेस में हुआ करते थे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के लुक की तुलना सद्दाम हुसैन से कर दी., अब हिमंता के बयान पर कांग्रेस आगबबूला है. उधर, केंद्र के एक मंत्री ने चुनाव प्रचार में पाकिस्तान की भी एंट्री करवा दी. देखें हल्ला बोल.

Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma, during the election campaign in Gujarat, compared Rahul Gandhi's look to Saddam Hussein. Now the Congress is furious over Himanta's statement. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement