संसद में मंगलवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे. बुधवार को पीएम मोदी ने चुन-चुन कर पलटवार किया. प्रधानमंत्री मोदी संसद में खूब बोले, उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया. बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और पूरे विपक्ष को भी घेरा. उन्होंने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए दुष्यंत कुमार की दो पंक्तियां कही- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है, कमाल ये है कि तुम्हें यकीन नहीं है. इसी पर देखें हल्ला बोल.
Prime Minister Narendra Modi in his reply to the motion of thanks on the President's Address to Parliament gave befitting reply to Congress. Modi slammed the Opposition and said that those pained by India's progress must introspect.