डायमंड सिटी सूरत मंदी के भंवर में फंस गई है. डायमंड वर्करों के लिए ये काल कंगाली लेकर आया है. उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अब सवाल है कि हीरा चमकाने वाले हाथ कंगाल क्यों हो गए? शशि तुषार शर्मा के साथ देखें गुजरात आजतक.