गुजरात के जामनगर में सीमा से सटे गांव फल्ला में सुरक्षा के लिए गांव वालों को तकनीक से लैस किया गया. यहां गांव में 20 सीसीटीवी कैमरे और 3 सायरन लगाए गए. इसके अलावा, गांव वालों को 6 वॉकी टॉकी दिए गए और उनका इस्तेमाल भी सिखाया गया. देखें गुजरात आजतक.