वडोदरा के बाद गुजरात के जूनागढ़ में भी ब्रिज गिर गया है. यह घटना पुल की मरम्मत के दौरान हुई जब ब्रिज का स्लैब गिर गया और इसकी वजह से 8 लोग करीब 15 फीट नीचे नदी में गिर गए. गनीमत रही कि सभी की जान इस हादसे में बच गई. देखें गुजरात आजतक.