गुजरात में भारी बारिश से तबाही जारी है. कई इलाके पानी में समा गए हैं. शहरों की सड़कें दरिया बन गई हैं और खेतों की फसलें तबाह हो गई हैं. सू।रत में तापी नदी खतरे के निशान से ऊपर है, तो डांग में पहाड़ी नदियां रफ्तार पकड़ चुकी हैं. देखें गुजरात आजतक.