गुजरात से भाजपा के चारों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोविंद भाई धोलकिया, मयंक नायक और डॉ जसवंत सिंह परमार निर्विरोध चुने गए. चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. चुनाव आयोग ने चार अप्रैल को खाली हो रहे गुजरात के चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव घोषित किए थे. आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, लेकिन गुजरात में विपक्ष के पास आंकड़ा नहीं होने के कारण चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. देखें गुजरात आजतक का ये एपिसोड.