3 नवंबर को, एक 23 वर्षीय गुजराती युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी और 46 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार 16 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया. पीड़ित की पहचान उजास मेनागर के रूप में हुई, जो नडियाद के मेंगर का रहने वाला था और यहीं रहता था. कुछ समय के लिए अपने परिवार के साथ नॉर्थ कैरोलिना में रह रहा था. देखें गुजरात आजतक.