गुजरात में ‘हर घर नल से जल’ योजना में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ. महिसागर जिले के 620 गांवों में इस योजना के तहत हुए कामों में 123 करोड़ रुपए के बंदरबांट की शिकायत के बाद सरकार ने जांच कराई, जिसमें घोटाले की पुष्टि हुई. अब सरकार ने खुद अपने 12 कर्मचारियों के खिलाफ CID क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है. देखें गुजरात आजतक.