गुजरात में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद किसे पता था कि AAP के इस जश्न पर ग्रहण लगने वाला है. पार्टी के दो बडे नेता जुबानी जंग पर उतर आए है. दरअसल उमेश मकवाना और AAP के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के बीच सीधी लड़ाई छिड़ गई है. इस बीच इसुदान गढ़वी ने उमेश मकवाना को पांच साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. देखें गुजरात आजतक.