इजरायल वॉर का नतीजा चाहे जो हो लेकिन त्रासदी तो आम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है. पहले किबुत्ज, सीरी, तेल अवीव ने तबाही झेली और अब गाजा को गर्त में मिला देने वाले हमले हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ में इस युद्ध पर रोजाना बहस हो रही है. इजरायल और फिलिस्तीन एक-दूसरे को शैतान साबित करने में लगे हैं और विडंबना देखिए कि हैवानियत दोनों ओर से हो रही है, तबाही थमती नहीं दिख रही है.