कल राज्यसभा में हंगामा, तोड़फोड़ और उपसभापति का अपमान करने के आरोपी सांसदों के खिलाफ आज बड़ा एक्शन हुआ है. 8 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव साटव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन और ए करीम को संस्पेंड किया गया है. वहीं विपक्ष का उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज हो गया. राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ उसके बाद सरकार लगातार विपक्ष को घेर रही है. वहीं मोदी के बड़े मंत्री संसदीय आचरण की दुहाई देकर विपक्ष पर सवाल उठा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.