scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्‍यारह: जेट एयरवेज की जॉब गई, 90 लाख PMC में फंसे, हार्ट अटैक से मौत

एक और एक ग्‍यारह: जेट एयरवेज की जॉब गई, 90 लाख PMC में फंसे, हार्ट अटैक से मौत

एक और एक ग्‍यारह में आपको बताएंगे रुला देने वाली एक बैंक के बेचारे ग्राहक की कहानी, जो अपने बच्चे का इलाज नहीं करा सका और सदमे में दिल का दौरा पड़ गया. दरअसल मुंबई में पीएमसी बैंक के एक ग्राहक की विरोध प्रदर्शन के बाद दिल का दौरा पड़ने से सदमे से मौत. पीएमसी बैंक में संजय गुलाटी के परिवार 90 लाख की रकम जमा है. पैसा फंस जाने की वजह से संजय परेशान थे. संजय गुलाटी का एक बच्चा दिव्यांग है, जिसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत रहती थी. वहीं, विरोध प्रदर्शन के बीच आरबीआई ने पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब ग्राहक 6 महीने में 40 हजार रुपये निकाल सकेंगे.

Advertisement
Advertisement