जनता सरकारें इसलिए चुनती हैं कि वो उसके सवालों के जवाब दे सकें. लेकिन जब सरकार खुद ही सवाल बन जाए तो जवाब की उम्मीद एक मजाक में बदलकर रह जाती है. महाराष्ट्र में पीएमसी बैंक के हजारों खातेदारों के साथ यही हुआ है. उनकी खून पसीने की कमाई बैंक में बंधक पड़ी हुई है. रिजर्व बैंक ने 6 महीने में 25 हजार की निकासी की सीमा लगा दी है. और भारत सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है. देखें पूरी रिपोर्ट.