भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को बांटने का प्रयास किया है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और उसके घोषणापत्र में आरक्षण का जो जिक्र है, उस पर अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है.