दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड जेल में कल पहली रात बीती। सवाल है कि अब दिल्ली का क्या होगा? केजरीवाल इस्तीफा ना देने पर अड़े हैं, जेल से सरकार चलाने पर आमादा हैं. जबकि उनके जेल से सरकार चलाने पर अड़चनें ही अड़चनें हैं. देखें 'एक और एक ग्यारह'.