नवरात्र में हर ओर जय माता दी की गूंज सुनायी दे रही है, पूरा देश माता की भक्ति में डूबा हुआ है. मध्य प्रदेश के सीहोर सलकनपुर में विराजी मां विजयासन भव्य रूप में दर्शन देकर भक्तों का हर दुख हर लेती हैं. 14 सौ सीढ़ियों का सफर तय कर भक्त माता के दरबार पहुंचते हैं और अपने हर दुख का समाधान पा लेते हैं.