नवरात्रि के हर दिन की महिमा खास है. क्योंकि नवरात्रि के नौ दिन देवी के अलग अलग नौ स्वरूपों की पूजा उपासना होती है और मां के हर स्वरूप की महिमा भी अलग अलग है. आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि के चौथे दिन की विशेषता और जानेंगे मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने की विधि... तो चलिए देवी को प्रणाम करके निकलते हैं धर्म के सफर पर.