पुराणों के अनुसार देहरादून के पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर की स्थापना कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य ने की थी. इस मंदिर में न केवल महादेव बल्कि उनके साथ लिंग रूप में ही विराजमान परमपिता ब्रह्मा व जगत के पालनहार विष्णु के दर्शनों का भी सौभाग्य भक्तों को मिलता है.