गुलाबी नगर के श्याम रंग राजा गोविंद देव जी को माना जाता है. भगवान कृष्ण संग राधा के ऐसे रूप के दर्शनों का सौभाग्य जहां पहुंच कर कोई भी मनोकामना अधूरी नहीं रहती और जीवन हो जाता है. जयपुर में आज भी गोविंद देव जी को राजा की तरह पूजा जाता है और एक राजा की ही तरह किया जाता भव्य श्रृंगार.