राजस्थान के सीकर से 50 किमी. दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच विराजमान मां शाकंभरी देवी के दरबार में कोई भी फरियाद कभी अनसुनी नहीं रहती. यहां से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा. मां शाकंभरी देवी का यह दरबार अपनी चमत्कारी शक्तियों और अद्भुत महिमा के कारण देशभर में प्रसिद्ध हैं.