scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata में BJP का Grand Show, West Bengal में क्यों मचा है सियासी बवाल?

Kolkata में BJP का Grand Show, West Bengal में क्यों मचा है सियासी बवाल?

पश्चिम बंगाल में चुनावी रण जोर पकड़ रहा है. कोलकाता पुलिस ने रोड शो कि इजाजत नहीं दी, उसके बावजूद आज बीजेपी ने कोलकाता में रोड शो किया. इस रोड शो में हल्की फुल्की झड़प भी हुआ और बीजेपी के नेताओं पर जूता फेंका गया. हालांकि जूता लगा नहीं. मगर जो तस्वीरें सामने आईं, वो बताने के लिए काफी हैं कि बंगाल में चुनावी समर धारदार होने वाला है. बीजेपी ने आज कालीघाट एन मार्ग से बीजेपी के दफ्तर तक का रोड शो करने का ऐलान किया था. बीजेपी चाहती थी कि टीएमसी छोड़कर आए कोलकाता के पूर्व चेयरमैन सोवन चटर्जी इसी रोड शो के जरिए अपना चुनावी बिगुल फूंकें, हालांकि सोवन चटर्जी रोड शो में शामिल नहीं हुए. बीजेपी ने पहले से ही रोड शो प्लान किया था, मगर कोलकाता पुलिस ने रोड शो की इजाजत नहीं दी थी बावजूद इसके बीजेपी का चुनावी रथ निकला. ममता के खिलाफ बीजेपी ने जबरदस्त मोर्चा खोल दिया है. टीएमसी के कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement