देश में कोरोना वैक्सीन की आमद हो चुकी है. DCGI ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन के दो डोज लोगों को लगेंगे. दावा है कि 70 फीसदी से ज्यादा मामलों में वैक्सीन सफल है. वैक्सीन को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर साफ किया गया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगने के बाद हल्ला बुखार, दर्द और एलर्जी हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सियासत में अब असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. देखें शतक.
India's drugs regulator DCGI on Sunday gave final emergency-use approval for two coronavirus vaccines. As the move paves a way for rollouts of at least two Covid-19 vaccines in India in the coming days, here is all you need to know about the vaccination process. Watch video.