scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: लॉकडाउन में दुकान खोलने के आदेश को लेकर कन्फ्यूजन क्यों?

देशतक: लॉकडाउन में दुकान खोलने के आदेश को लेकर कन्फ्यूजन क्यों?

इस वक्त भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 24 हजार 942 हो गई है. जबकि 779 मरीजों ने अबतक दम तोड़ा है. लेकिन अच्छी खबर है कि 5 हजार 210 मरीज स्वस्थ हो कर घर भी जा चुके हैं. अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 हजार 817 मरीज हैं. दूसरी अहम खबर ये है कि ICMR ने रैपिड एंडीबॉडी टेस्टिंग किट पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. हम आपको बता दें कि राजस्थान बंगाल और पंजाब समेत कई राज्यों ने टेस्टिंग किट की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाए थे. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील का आदेश दिया है. इसके तहत वो इलाके जो हॉटस्पॉट से बाहर हैं- वहां जरूरी सामनों की दुकानों के साथ-साथ दूसरी दुकानें भी खोली जाएंगी. लेकिन इस आदेश से भारी कन्फ्यूजन फैला- अलग-अलह शहरों में दुकानें खोल दी गई. हालांकि गलती का एहसास होते इन्हें फिर से बंद भी कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement