कोरोना संकट को लेकर शनिवार को दिनभर ई-एजेंडा आजतक का मंच सजा. ई-एजेंडा आजतक के अंतिम सत्र लॉकडाउन बढ़ेगा या हटेगा में दुनिया के 6 प्रमुख डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. अमेरिका के न्यूजर्सी से डॉ. अंजलि कक्कड़ ने कहा कि लॉकडाउन ने हमें मौका दिया और हम अच्छे से तैयारी कर पाए. भारत इसकी वजह से डॉक्टरों, नर्सों के लिए जरूरी किट तैयार कर सका. देखें वीडियो.