देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 21 हजार के पार एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना से अबतक 886 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात ये भी है कि 6 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इस बीच आज पीएम मोदी ने 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना और लॉकडाउन को लेकर आज चर्चा की और लॉकडाउन से बाहर आने की नीति बनाने को भी कहा. साथ ही मीटिंग के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कि जिन राज्यों में हालात ठीक हैं वहां जिलेवार छूट संभव है. देशतक में देखिए कोरोना से जुड़ी तमाम खबरें और अपडेट्स.