कोरोना ने भारत समेत दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. देश में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या अब 4421 तक पहुंच गई है, जबकि 117 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 326 मरीज अभी तक ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पिछले 14 दिन से लागू लॉकडाउन को केंद्र सरकार बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही कई राज्यों ने केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है. बात पूरी दुनिया की करें तो अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.