हमेशा के लिए चला गया वो आखिरी नवाब. पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांसे ली. 70 साल के नवाब पटौदी कई दिनों से फेफड़े में संक्रमण से जूझ रहे थे. पटौदी के जाने से उनके प्रशंसक सन्न हैं और खासकर क्रिकेट से जुड़े तमाम दिग्गज यही मान रहे हैं कि नवाब का जाना एक बहुत बड़ी क्षति है.