2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद लेने अयोध्या गए. पद पर रहते हुए पांच वर्ष में बयालीस बार अयोध्या जाने वाले योगी इकलौते मुख्यमंत्री हैं. अब उसी अयोध्या से योगी आदित्यनाथ जीवन में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 12 मंत्री-विधायकों के इस्तीफे के बीच ये खबर आई है. क्या अयोध्या से उतरकर विपक्ष के दांव पर योगी दस्तक दे पाएंगे ? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.