योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है, बस औपचारिक ऐलान बाकी है. जैसे ही ये खबर अयोध्या पहुंची, अयोध्या में उत्सव शुरु हो गया. संतों महंतों में गजब का उत्साह दिखा. बताया जा रहा है कि सदर सीट से संख्या नंबर 275 से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री के सलाहकार यहां लोगों का रुख परख चुके हैं, और इस सदर सीट के ही दायरे में आते हैं भव्य राम मंदिर और हनुमान गढ़ी के क्षेत्र. आज दंगल में करेंगे चर्चा कि योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के क्या हैं मायने?
BJP's Central Election Committee (CEC) approved Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath's ticket from Ayodhya constituency in the assembly elections. Watch the video for more information.